एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन का मतलब क्या होता है ?

दोस्तों आप सभी लोग व्हाट्सप्प का इस्तेमाल तो करते ही होंगे या फिर तरह तरह के सुरक्षा पर आधारित ऐप्स या गजेडटस का इस्तेमाल करते होंगे। और इनके इस्तेमाल करने के बीच हमें एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन | End to End Encryption इस तरह की कोई बात पढ़ने मिली होंगी। दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय ऍप WhatsApp में तो एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन (End to End Encryption Meaning In Hindi)  हमारे चैट के दौरान हमेशा ही लिख कर आता है।  तो आखिर ये एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन क्या है, इसका मतलब क्या होता (What is end to end encryption meaning in Hindi) और आज के दौर में आखिर क्यू यह सेवा हमारे लिए बेहद ज़रूरी  मानी जाती है।  तो चलिए अपने ज्ञान को बढ़ाते है। 


Who Upvoted this Story


Comments