User Stats
Rank: | 1508 |
Karma Score: | |
Joined: |
July 1, 2023 |
Submitted Stories: | 4 |
Published Stories: | 0 |
Comments: | 0 |
Votes: | 4 |
Group Name | |
---|---|
Membership unavailable |
Following
No Following!
Followers
No Follower!
Stories
IFMIS Rythu Bandhu Status 2023 @ treasury.telangana.gov.in - bharatsarkarportal
IFMIS Rythu Bandhu Status 2023: आप सब जानते ही होंगे कि देश में केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार किसानों की स्थिति को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयत्नरत रहती है। प्रत्येक राज्य की सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि राज्य के किसान लगातार विकास करते रहें और आत्मनिर्भर रहें। साथ ही साथ प्रदेश की सरकार भी यह भी सुनिश्चित करती है कि किसानों को खेती के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े , इसलिए उन्हें लगातार आर्थिक रूप से मदद भी उपलब्ध कराई जाए । जहां एक ओर केंद्र सरकार ने किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं का गठन किया हुआ है वहीं इसी कड़ी में विभिन्न राज्य सरकार यदि अपने राज्य के किसानों के लिए अलग-अलग आर्थिक योजनाओं का संचालन करती रहती है।
इसी श्रृंखला में तेलंगाना राज्य में किसानों के विकास के लिए एक योजना शुरू की है जिसे रायथु बंधु योजना (Rythu Bandhu Scheme) नाम से जाना जाता है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्रति हेक्टर जमीन पर ₹5000 के साथ अन्य लाभ भी दिए जाते हैं ,जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके।
MPIGR Login कैसे करें? ऑनलाइन प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन [IGRS MP] - bharatsarkarportal
MPIGR Login कैसे करें? ऑनलाइन प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन [IGRS MP] जैसा कि हम सब जानते हैं देश में तकनीकी क्रांति के चलते लगभग सारे सरकारी काम इंटरनेट के माध्यम से संभव होने लगे हैं। प्रत्येक प्रदेश की सरकार अपने नागरिकों की सुविधा हेतु विभिन्न पोर्टल लांच कर रही है, जिसके माध्यम से नागरिकों को दफ्तरों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिले और नागरिक घर बैठे ही सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकें । इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने में नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संपत्ति से संबंधित लेनदेन का विवरण और पंजीकरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. इसके लिए एक नए एक नई पोर्टल (IGRS MP) का निर्माण किया गया है. ऐसे में राज्य में संपत्ति से संबंधित लेनदेन और प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन (MP Online Property Registration) को भी आसान बनाने के लिए पंजीकरण विभाग के अंतर्गत मध्य प्रदेश MPIGR Portal को लॉन्च किया गया है ।
CM Kisan Beneficiary Status 2023: मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की अगली किस्त कब आएगी? - bharatsarkarportal
CM Kisan Beneficiary Status 2023: मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्यप्रदेश किसानों के हित में चलाई जाने वाली मुख्यमंत्री सरकार द्वारा गठित एक महत्वकांक्षी योजना है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तर्ज पर CM Kisan Yojana की शुरुआत की गई है। पीएम किसान बेनिफिशियरी योजना का भी मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है ,जिससे किसान अपनी आर्थिक जरूरतों के लिए किसी अन्य पर निर्भर ना रहे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तरह ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana madhya pradesh) के अंतर्गत किसानों को आर्थिक लाभ उपलब्ध कराया जाता है।
Gujarat Ikhedut Portal: Registration, i-ખેડૂત એપ્લિકેશન સ્થિતિ, Check I-ખેડૂત Yojana list @ikhedut.gujarat.gov.in - bharatsarkarportal
Gujarat Ikhedut portal: जैसा कि हम सब जानते हैं विभिन्न प्रदेशों की सरकार अपने प्रदेश के नागरिकों तथा किसानों को लाभ उपलब्ध कराने हेतु समय-समय पर विभिन्न योजनाओं को का संचालन करती रहती हैं । ऐसे में ही गुजरात सरकार ने किसानों को लाभान्वित करने के लिए ikhedut Portal की शुरूआत की है । इस Gujarat I-ખેડૂત योजना Portal के माध्यम से गुजरात के किसान गुजरात सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।
इस योजना के माध्यम से गुजरात सरकार किसानों को आर्थिक लाभ उपलब्ध करा रही है। इस योजना में सरकार जल संरक्षण, मत्स्य पालन, पशुपालन ,भूमि संरक्षण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का लाभ किसानों को उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है । गुजरात सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जाने वाली सारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए गुजरात के किसानों को इस ikhedut portal (ઇખેદૂત પોર્ટલ) पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है । इस ઇખેદૂત પોર્ટલ पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आप गुजरात सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।