Punjab hindi news

पठानकोट एयरफोर्स बेस में छिपे आतंकियों की तलाश में फिर से फायरिंग शुरू कर गई दी है। अभी तक 5 आतंकियों को सेना ने मार गिराया है लेकिन अब भी एक या दो आतंकियों के जिंदा होने की आशंका है। अभी तक सेना के 7 जवान इस ऑपरेशन में शहीद हो चुके हैं, आज उनका राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संसकार किया जाएगा। पठानकोट में शनिवार से ही सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। एयरफोर्स ने कहा है कि अब भी दो आतंकी पठानकोट के बेस में छुपे हो सकते हैं। रविवार को एक आतंकी के मारे जाने की खबर आई थी लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है क्योंकि उसकी बॉडी नहीं मिल पाई है।

0 reactions

No comments yet

Leave a Reply

Your email will not be published.